31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

VIDEO : राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा का फिर दिखा अनूठा अंदाज़, कुछ इस अंदाज़ में ली ‘थड़ी चाय’ की चुस्की

CM Bhajanlal Sharma Video : मुख्यमंत्री ने इस दौरान चाय की थड़ी संचालक के साथ ही वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों से भी बातचीत की।

Google source verification

मुख्यमंत्री ने इस दौरान चाय की थड़ी संचालक के साथ ही वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री को अचानक से अपने बीच देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए।

चाय की थड़ी में चाय की चुस्की लेने की तस्वीरें मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिये शेयर भी की हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक कप चाय, देवतुल्य जनता की राय अपनों के साथ स्नेही क्षण।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आज सांगा बाबा की नगरी सांगानेर में चाय की थड़ी पर सम्मानित क्षेत्र वासियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चाय पर आत्मीय चर्चा की। हमारी सरकार उद्यमशीलता के प्रतीक हमारे रेहड़ी-पटरी व्यवसायी भाइयों – बहिनों के आर्थिक उन्नयन हेतु कृतसंकल्पित है।’