
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो पत्रिका)
अरविन्द सिंह शक्तावत
Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर सहित 17 जिलों के अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने में सबसे ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं। यह खुलासा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से की जा रही जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा में सामने आया है। अब लापरवाही बरतने वाले अफसरों को सीएम ने चेताया है कि जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें या फिर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल ने करीब छह बिंदुओं को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के कामकाज की समीक्षा की थी। इसमें मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में जिलों से आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई के आंकड़े देखे गए तो पता चला कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर सहित 17 जिलों में एक साल से भी अधिक समय पहले सीएम की जनसुनवाई में आई कई शिकायतों का अभी तक निस्तारण ही नहीं हुआ है। ऐसे में इन जिलों को रेड जोन में रखते हुए सख्त हिदायत दी गई है।
संपर्क पोर्टल पर आ रही परिवेदनाओं पर भी अधिकारी ज्यादा गंभीरता नहीं दिखा रहे। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, भरतपुर,ब्यावर जिले संपर्क पोर्टल में आने वाली परिवेदनाओं पर भी अधिकारी सबसे ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं। सरकार ने संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का समय पर निपटारा नहीं करने वाले जिलों की सूची में पांच जिलों बूंदी, करौली, दौसा, डीग, सवाईमाधोपुर, अजमेर, बाड़मेर और धौलपुर को रेड जोन में रखा है।
सरकार ने सीएम जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने के मामले में 17 जिलों को सबसे ज्यादा लापरवाह माना है। इन 17 जिलों में से सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, चित्तौड़गढ, नागौर, जैसलमेर जिले की है। यहां सीएम जनसुनवाई में आए प्रकरणों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा ब्यावर, सिरोही, डीडवाना-कुचामन, भीलवाड़ा, जालौर, खैरथल-तिजारा, श्रीगंगानगर, अलवर, चूरू जिलों में भी सीएम जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
सीएम भजनलाल ने हाल ही जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में पिछले दिनों विभिन्न मामलों की समीक्षा की थी। बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम ने साफ कहा था कि उनके पास हर जिले की जानकारी है। किस जिले में क्या हो रहा है और कौन क्या कर रहा है। वे अच्छे से जानते हैं। जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सीएम भजनलाल ने उस दिन शिकायतों के आधार पर चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।
सूत्रों के अनुसार सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को यह भी कहा है कि जिला स्तर पर सुनवाई नहीं होना बड़ा गंभीर विषय है। जिला कलक्टर-एसडीएम अपने स्तर पर जनसुनवाई कर मामलों का वहीं निस्तारण कर दें। राजधानी तक कोई शिकायत लेकर आ रहा है। यह बड़ा ही गंभीर विषय है।
Updated on:
29 May 2025 10:01 am
Published on:
29 May 2025 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
