
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम भजनलाल। साभार - सीएम भजनलाल X अकांउट
Rajasthan News : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहसिक निर्णय है। इस समझौते के स्थगन से पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पहले से अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। सीएम रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में बोल रहे थे।
ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से प्रस्ताव रखा गया। इसका महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अनुमोदन किया और एनडीए के दलों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
सीएम भजनलाल ने कहा कि 67 हजार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नियुक्ति प्रदान की गई है। एक लाख 87 हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।
सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य में 2450 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्कों के कार्य प्रगति पर हैं। इच्छुक निवेशकों को 15 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है। बैटरी स्टोरेज के 1000 मेगावाट के कार्य प्रगति पर हैं।
सीएम भजनलाल ने कहा कि वर्ष 2024-25 में राज्य में 7.35 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।
Updated on:
26 May 2025 12:17 pm
Published on:
26 May 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
