5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Gang Rape : अजमेर में नशीला इंजेक्शन लगाकर विवाहिता से गैंगरेप, अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल

Ajmer Gang Rape : अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से मेडिकल स्टोर में नशीला इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप किया गया। साथ ही पीड़िता की अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर लगातार ब्लैकमेल किया गया। यह जानकारी जब ससुराल पक्ष को हुई तो उन्होंने पीड़िता को घर से निकाल दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

4 min read
Google source verification
Ajmer Married Woman Drugs Injected Gang Rape Obscene Videos and Photos Blackmailed by Medical Shopkeeper

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में ग्रामीणों से समझाइश करते थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण। (पत्रिका फोटो)

Ajmer Gang Rape : अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को मेडिकल स्टोर में नशीला इंजेक्शन लगाकर सामूहिक बलात्कार करने व अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर 8 माह तक ब्लैकमेल करके रकम हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने भाई व मेडिकल स्टोर कर्मचारी की मदद से पीड़िता का न केवल देहशोषण किया बल्कि उससे मोटी रकम ऐंठ ली। मामले का दुखद पहलू यह रहा कि पीड़ित ने आरोपियों से परेशान होकर परिजन को बताया तो पति, ससुराल पक्ष ने मदद के बजाए उसको बेघर कर दिया। मामला सामने आने पर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

उसने नंबर दे दिए…

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 23 मई की शिकायत दी कि गांव में जॉनेन हेल्थ केरियर नाम से आरोपी का मेडिकल स्टोर है। जहां आरोपी सहित उसका भाई और दो-तीन अन्य युवक काम करते हैं। करीब 8 माह पहले वह सुबह 11 बजे मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई। आरोपी, उसका भाई व एक अन्य युवक दुकान पर मौजूद था। आरोपी ने उसे दवा दी और कहा कि दिन में दवा लेकर आना। उसने उसका नंबर मांगा। उसने गांव की दुकान होने पर नंबर दे दिए।

इंजेक्शन लगाने के बाद वह बेहोश हो गई

पुलिस के अनुसार दो घंटे बाद आरोपी ने उसे कॉल कर तबीयत पूछी। उसने बताया कि दवा का कोई फर्क नहीं पड़ा तो उसने उसे मेडिकल स्टोर पर बुलाया। उसे दुकान के अन्दर बुलाकर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर में उसे चक्कर आने लगे। वह बेहोश हो गई। इसके उसको कुछ याद नहीं रहा। उसको होश आया तो उसके कपड़े उतरे हुए थे। शरीर पर दांत से कांटने के भी निशान थे। उसको समझ आ गया कि उसके साथ गलत हुआ है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में 4 कैदी महिला मित्र व पत्नियों से मिलने पहुंचे होटल, कैसे? सेन्ट्रल जेल में बड़ी साजिश का खुलासा

आरोपी और उसके साथियों ने वीडियो बनाया, जांच शुरू

पुलिस के अनुसार आरोपी, उसका भाई और कर्मचारी उसका वीडियो बना रहे थे। वह डर के चलते वहां से घर चली गई। पुलिस ने प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार करने, आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने, जान से मारने की धमकी देने और जान बूझकर चोट पहुंचाने समेत की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में वृत्ताधिकारी (अजमेर नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा जांच कर रहे है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है।

पति ने पीड़िता को घर से निकाला

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसको कई मर्तबा बार कार में कमरे पर ले गया। जहां उसे धमका कर मनमानी करता था। उसने उसे धमकी दी कि वह जेल में रह चुका है। उसने पैसे नहीं दिया तो वीडियो, फोटो उसके पति को भेज देगा। आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था। उससे ससुराल व पीहर पक्ष की जमीन जायदाद की जानकारी लेता था। आरोपी के दबाव पर उसने पति से एक लाख रुपए मांगे लेकिन देने से इनकार कर दिया। आखिर उसने बड़ी बहन और मां से एक लाख रुपए लेकर दिए। तब आरोपी ने उसे कहा कि ये तो थोड़े दिन का इंतजाम है। आरोपी उसे बुलाकर देहशोषण करता रहा। इससे उसकी शारीरिक व मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई। आखिर उसने अपनी बड़ी बहन व मां को आरोपी की कारगुजारी बताई। मां ने उसके पति व ससुराल वालों को जानकारी दी तो पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके बच्चे को भी रख लिया।

यह भी पढ़ें :Ajmer Crime : आरोपी मौका ताड़कर घर में घुसा, नाबालिग का किया रेप, शोर सुन पड़ोसियों ने दबोचा

गिरफ्तारी की मांग पर किया प्रदर्शन

प्रकरण सामने आने के बाद से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रविवार सुबह आक्रोषित ग्रामीण मेडिकल स्टोर के बाहर जुटे। यहां प्रकरण में आरोपी व उसके साथियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी पहुंची। थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण ने थाने पर ग्रामीणों से प्रकरण में समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रकरण में अनुसंधान कर रहे सीओ (नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पीड़िता का मेडिकल करवाया है...

पीड़िता की रिपोर्ट पर मेडिकल स्टोर संचालक व अन्य के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ नॉर्थ अजमेर

यह भी पढ़ें :Sikar Crime : बुजुर्ग ने हैवानियत की हदें की पार, चॉकलेट का लालच देकर मासूम का किया रेप, हालात गंभीर

वीडियो-फोटो से ब्लैकमेल कर वसूले लाखों

पीडिता ने बताया कि उसे एहसास हो गया था कि उसके साथ बलात्कार हुआ है लेकिन उसके पास सबूत नहीं थे। पति, बच्चों का सोचकर वह डर गई और किसी को नहीं बताया। वह जब भी निकलती तो मेडिकल स्टोर पर बैठा आरोपी और उसका कर्मचारी उसको घूरते थे। दो दिन बाद आरोपी ने कॉल किया कि आजकल दुकान नहीं आ रहे हो। दुकान आओ जरूरी बात करनी है। कुछ फोटो, वीडियो दिखाने है। वह बहुत डर गई। घबराई हुई दुकान पहुंची तो आरोपी, उसका भाई और एक युवक मौजूद था। उसने अपने फोन में उसके अश्लील फोटो, वीडियो दिखाए। उसने फोटो, वीडियो डिलीट करने की मिन्नतें की। आरोपी ने उसको थप्पड़ मार दुकान के अन्दर जाने के लिए कहा। अन्दर गई तो आरोपी ने फिर अश्लीलता शुरू कर दी। उसने धमकाया कि फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। मेडिकल स्टोर पर ग्राहक आने पर उसने उसको घर घर जाने की कह दिया। इसके बाद आरोपी उसे रोजाना कॉल कर बुलाने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा।

यह भी पढ़ें :Jaipur Crime : वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिला ने बताई आप बीती, सुनकर बेटी रह गई सन्न, मामला दर्ज


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग