scriptAjmer Crime : आरोपी मौका ताड़कर घर में घुसा, नाबालिग का किया रेप, शोर सुन पड़ोसियों ने दबोचा | Ajmer Crime Accused Entered House Minor Raped Neighbors Caught him after Hearing Noise | Patrika News
अजमेर

Ajmer Crime : आरोपी मौका ताड़कर घर में घुसा, नाबालिग का किया रेप, शोर सुन पड़ोसियों ने दबोचा

Ajmer Crime : अजमेर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पड़ोसियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

अजमेरMay 25, 2025 / 12:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Crime Accused Entered House Minor Raped Neighbors Caught him after Hearing Noise

(पत्रिका फाइल फोटो)

Ajmer Crime : अजमेर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पड़ोसियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मौका ताड़कर जबरन घर में घुसा आरोपी

प्रकरण में पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने शिकायत दी कि वह पति के साथ गांव गई हुई थी, उसके बच्चे घर में अकेले थे। आरोपी नसीराबाद खटीक मोहल्ला निवासी मौका ताड़कर जबरन उसके घर में घुस गया और उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया। बगल के कमरे में सो रहे उसके बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए। उन्होंने आदर्शनगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया।

मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू

पड़ोसियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर वह अजमेर पहुंची। तब उसकी पुत्री ने अपने साथ पेश आई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में रामगंज थानाप्रभारी रविश सामरिया अनुसंधान कर रहे है।

सोशल मीडिया पर करता था परेशान

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी की पीड़िता पर लम्बे समय से नजर थी। आरोपी टीकम पीड़िता को सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर भी परेशान करता था। पीड़िता के माता-पिता की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर आरोपी नशे में घर में दाखिल हो गया।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Crime : आरोपी मौका ताड़कर घर में घुसा, नाबालिग का किया रेप, शोर सुन पड़ोसियों ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो