
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ईडी और आयकर विभाग पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रेसवार्ता कर केन्द्र की एजेन्सियों पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन राजस्थान में जांच एजेन्सियों के दुरूपयोग पर एक शब्द भी नहीं बोलते। मुख्यमंत्री को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए कि पिछले पांच सालों में सरकार की जांच एजेन्सियों ने उनके कहने पर भाजपा नेताओं के फोन टेप कराने का कार्य किया है।
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वीकार कर लिया कि कांग्रेस मे आपसी गुटबाजी चल रही है। गहलोत ने कहा कि मैनें पायलट गुट के लोगों को टिकिट देने में कोई आपत्ति नहीं की। इससे साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर किस कदर खींचतान चल रही है। प्रदेश में किस्सा कुर्सी नाम से जो फिल्म पूरे पांच साल चली।वह अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
मनोदशा दीना का लाल जैसी: जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कुर्सी के लालच में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार के दावानल में धकेल दिया है। गहलोत यह बार-बार दोहरा रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा और आगे भी नहीं छोड़ेगा। मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत की मनोस्थिति "मैं तो वही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल" जैसी है। गहलोत ने भ्रष्टाचार से लड़ने वाली प्रदेश की संस्था एसीबी को पंगु बना दिया है।
Published on:
20 Oct 2023 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
