
Sachin Pilot Birthday
Sachin Pilot Birthday : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) और अन्य कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को पार्टी नेता सचिन पायलट को उनके 46वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। पायलट चूंकि फिलहाल भारत से बाहर हैं, इसलिए उनके समर्थक उनका जन्मदिन नहीं मना सके। हालांकि, उन्होंने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ कार्यक्रम आयोजित किए। पायलट 9 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे। सचिन पायलट के जयपुर के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर हर साल बधाई के पोस्टर लगाए जाते हैं। हालांकि इस बार गुलाबी नगरी में कोई जश्न नहीं हुआ।
पायलट की गैरमौजूदगी में उनके समर्थकों ने राजधानी समेत जिलों में रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए हैं। स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सचिन पायलट का जन्मदिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, वरिष्ठ नेता रघु शर्मा, जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी समेत राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
राजस्थान के टोंक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पायलट को हाल ही में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का सदस्य बनाया गया है। वह जुलाई 2020 से बिना किसी पद के हैं। हालांकि उन्हें तीन साल बाद पद देकर मुख्यधारा में लाया गया है।
-आईएएनएस
Published on:
07 Sept 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
