1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेतन बढ़ोत्तरी का तोहफा: सीएम, स्पीकर, मंत्री और एमएलए के बढ़े वेतन-भत्ते, पूर्व विधायकों की पेंशन में 10 हजार की बढ़ोत्तरी

Rajasthan CM, Cabinet Ministers, MLAs Salary: राज्य सरकार ने विधानसभा ( Rajasthan Vidhan Sabha ) के बजट सत्र के आखिरी दिन विधायकों से लेकर नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, स्पीकर और मुख्यमंत्री तक के वेतन—भत्तों ( Salary of Government Officials ) में बढ़ोत्तरी कर सभी को बड़ा तोहफा दिया...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 06, 2019

ashok gehlot

जयपुर। राज्य सरकार ने विधानसभा ( Rajasthan Vidhan Sabha ) के बजट सत्र के आखिरी दिन विधायकों से लेकर नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, स्पीकर और मुख्यमंत्री तक के वेतन—भत्तों ( Rajasthan CM, Cabinet Ministers, MLAs Salary ) में बढ़ोत्तरी कर सभी को बड़ा तोहफा दिया। इससे सीएम, स्पीकर, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक को 50 हजार, डिप्टी सीएम को 1.28 लाख व एमएलए को 45 हजार रुपए ज्यादा मिलेंगे, जबकि पूर्व विधायकों की पेंशन 10 हजार रुपए बढ़ेगी। ऑनर किलिंग ( honour killing ) रोकने के लिए लाए गए विधेयक पर चर्चा रोककर पेश कर वेतन—भत्तों संबंधी दोनों विधेयक सोमवार को ही रखे गए और बिना चर्चा पांच मिनट में ही पारित हो गए। यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रेल, 2019 से लागू होगी और पिछली बार 1 अप्रेल, 17 में बढ़ोतरी की गई थी। बढ़ोत्तरी से 31.46 करोड़ का वार्षिक अतिरिक्त भार आएगा।

राजस्थान मंत्री वेतन (संशोधन) विधेयक के जरिए मंत्री, उपमुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के वेतन—भत्तों में बढ़ोतरी होगी, जबकि राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन) (संशोधन) विधेयक के जरिए विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक व उप मुख्य सचेतक और विधायक के वेतन—भत्तों तथा पूर्व विधायकों के पेंशन में बढ़ोतरी होगी। वेतन—भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर दोनों विधेयक सोमवार को ही विधानसभा में रखे गए और तत्काल ही पारित कराए गए।

Salary of Government Officials: इससे मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक के वेतन में 20 हजार और इनके सत्कार भत्ते में 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है, जबकि उपमुख्यमंत्री का वेतन 10 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 65 हजार रुपए और सत्कार भत्ता 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 80 हजार रुपए कर दिया गया।


उपमुख्यमंत्री का वेतन और सत्कार भत्ता पिछली बार नहीं बढऩे के कारण उनको मिलने वाली राशि मंत्रियों से भी कम रह गई थी, इसी को देखते हुए उनके वेतन और सत्कार भत्ते में बढ़ोतरी अधिक हुई है।

वेतन और सत्कार भत्ते में इजाफा
पद---------------------वेतन----------------------- सत्कार भत्ता
मुख्यमंत्री---------- 55,000 से 75,000---------- 55,000 से 85,000
उपमुख्यमंत्री---------- 10,500 से 65,000---------- 6,000 से 80,000
मंत्री---------- 45,000 से 65,000---------- 50,000 से 80,000
राज्य मंत्री---------- 42,000 से 62,000---------- 50,000 से 80,000
उपमंत्री ---------- 40,000 से 60,000---------- 40,000 से 60,000

विधानसभा अधिकारी
अध्यक्ष---------- 50,000 से 70,000---------- 50,000 से 80,000
उपाध्यक्ष---------- 45,000 से 65,000---------- 50,000 से 80,000
नेता प्रतिपक्ष---------- 45,000 से 65,000---------- 50,000 से 80,000
मुख्य सचेतक---------- 45,000 से 65,000---------- 50,000 से 80,000
उपमुख्यसचेतक---------- 42,000 से 62,000---------- 50,000 से 70,000
विधायक---------- 25,000 से 40,000---------- 50,000 से 70,000
(राशि रुपए में)---------- (*निर्वाचन क्षेत्र भत्ता)