
जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र में भारी बर्फबारी और सर्द हवाएं चलने से पहाड़ों की सर्दी मैदानों तक पहुंच गई है। हाड़कंपाने वाली सर्दी से पूरा उत्तर भारत पस्त है। कश्मीर के श्रीनगर में बीती रात पारा माइनस 5 डिग्री तक जा पहुंचा वहीं प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत कुछ इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है। कुछ जिले अतिशीत लहर की चपेट में है। जिसके चलते रात में पारा अब भी जमाव बिंदु से नीचे जमा रहा है।
अंचल के कई जिलों में लगातार दूसरे सप्ताह भी पारा जमाव बिंदू से नीचे दर्ज हो रहा है। फतेहपुर कस्बे में बीती रात पारा माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पारा जमाव बिंदू से नीचे जमे रहने पर खेत खलिहानों में बर्फ की चादर सुबह बिछी नजर आई। अतिशीत लहर के चलते लोगों की दिनचर्या बदल गई है और लोग सूर्योदय के बाद भी देर तक घरों में दुबके रहने पर विवश हैं।
राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने पर गलनभरी सर्दी से थोड़ी राहत मिली लेकिन रात में कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर में बीती रात पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं जिले के जोबनेर कस्बे में बीती रात पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
14 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम
प्रदेश में बीती रात 14 जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज हुआ। चूरू 1.5, करौली 1.6, सीकर 2.5, अलवर 2.2, पिलानी 2.7, संगरिया 2.7, चित्तौड़ 3.7, भीलवाड़ा 3.7, वनस्थली 4.8, जालोर 3.6, सिरोही 4.9, डबोक 4.7, अंता बारां 4.7, हिल स्टेशन माउंटआबू 2.0, श्रीगंगानगर 5.0, बीकानेर 6.4, जैसलमेर 6.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
Updated on:
16 Dec 2024 10:49 am
Published on:
16 Dec 2024 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
