
पाली, भीलवाड़ा और सीकर में सर्च करती पुलिस
Bomb Threat In Rajasthan: राजस्थान के तीन जिलों—सीकर, पाली और भीलवाड़ा—में बम से उड़ाने की धमकी के बाद प्रशासनिक महकमा सतर्क हो गया है। मुख्य सचिव की प्रस्तावित बैठक से ठीक पहले सीकर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे अफसरों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही सीकर कलेक्ट्रेट को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अब जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार की जगह पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।
वहीं पाली जिला कलेक्टर कार्यालय की मेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल आया जिसमें धमकी दी गई थी कि परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कलेक्ट्रेट को खाली कराया और जोधपुर से बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।
भीलवाड़ा में भी ऐसी ही स्थिति बनी जब कलेक्टर कार्यालय को मेल के जरिए धमकी दी गई। प्रशासन ने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया और अजमेर से बम निरोधक दस्ता रवाना किया गया। वहां भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
तीनों जिलों में साइबर सेल धमकी भरे मेल की जांच में जुट गई है। अभी तक मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी कोणों से मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले भी विभिन्न जिलों में ऐसी अफवाहें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीरता से लिया जा रहा है।
Published on:
20 May 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
