
Khyali Saharan: राजस्थान के चर्चित कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ राजधानी के मानसरोवर थाने में 25 वर्षीय विधवा महिला ने कॉमेडी शो में काम दिलवाने का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। हनुमानगढ़ निवासी महिला ने रिपोर्ट में बताया उसके पति की मौत हो गई थी और काम की तलाश में थी। जयपुर में किराए से रहने वाली सहेली से 9 मार्च को काम के संबंध में बातचीत कर जयपुर पहुंची।
सहेली ने बताया कि 11 मार्च को कॉमेडियन ख्याली जयपुर आएगा और उसका आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए 12 मार्च को शो है। ख्याली से बात हुई है और उसको राजस्थानी भाषा की जानकार लड़कियों की कॉमेडी शो में आवश्यकता है। ख्याली ने होटल में मिलने के लिए बुलाया है। वह विक्की कौशल व करण जौहर के साथ बन रही फिल्म में भी काम दिलाएगा।
11 मार्च की रात 8 बजे ख्याली के बताए अनुसार दोनों सहेली मानसरोवर मेट्रो पिलर नंबर 7 के पास स्थित कृष्णा पैराडाइज में पहुंची। रिसेप्शन पर एक लड़का मिला, जिसने सहेली से नाम पूछा और आईडी लेकर एक कमरे की चाबी दे दी। कुछ देर बाद उस कमरे में ख्याली आया। कुछ पल रुकने के बाद उसने कहा कि अभी बहुत व्यस्त है और एक दोस्त की शादी में जाना है। करीब दो घंटे बाद ख्याली नशे की हालत में उनके कमरे में आया।
तभी दुबई से सहेली के पति का फोन आ गया। सहेली दूसरे कमरे में चली गई। उसी समय आरोपी ने पीड़िता से बलात्कार किया। विरोध करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सहेली को आपबीती बताई तो उसने आरोपी का विरोध किया। तब उसने सहेली से भी अश्लील हरकत की और आरोपी अपने साथी के साथ होटल का कमरा खाली कर भाग गया।
मेरे खिलाफ दर्ज हुए मामले की सूचना मुझे मीडिया से ही मिली है। एक युवती ने पड़ोसी गांव की होने का हवाला देकर काम के लिए मिलने के लिए कहा था। दोनों युवतियों ने होटल में खुद कमरा बुक करवाया और मिलने आई। मिलने के बाद देर रात को फोन कर फिर मिलने के कहा। मना करने पर कहा कि उसका नाम लिखकर आत्महत्या कर लेगी।
उनके कमरे में गया तो दोनों युवतियां धमकाने लगी, तब होटल का कमरा खाली कर चला गया था। अगले दिन युवतियों ने मोबाइल पर बार-बार कॉल कर ब्लैकमेल किया। तब रावतसर डिप्टी ऑफिस में इस संबंध में शिकायत दी। इसकी पुलिस जांच कर रही है। किसी राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने की साजिश है। ख्याली सहारण, कॉमेडियन
Published on:
17 Mar 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
