
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह वार्ता के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर आ रहे हैं। वे यहां तीन दिन तक रुककर सीनियर नेताओं से मुलाक़ात करेंगे, साथ ही विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा आज शाम 4 बजे नई दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम को ही वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलेंगे। इसके बाद कल बुधवार को वे पार्टी के 'वॉर रुम' में अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकातों और बैठकों में व्यस्त रहेंगे। इस दौरे में रंधावा सीएम अशोक गहलोत के साथ राज्य सरकार की 'महंगाई राहत कैंपों' का अवलोकन भी कर सकते हैं।
फिलहाल 'शान्ति' के बीच रहेगा दौरा
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का इस बार दौरा तक लग रहा है जब प्रदेश इकाई में 'शान्ति' की स्थिति कायम है। आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद गहलोत और पायलट गुट के नेता फिलहाल शांत बैठे हुए हैं और किसी तरह का पार्टी विरोधी बयान अब नहीं दिए जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले जो रंधावा प्रदेश दौरे पर रहे तब स्थितियां बेहद खराब थीं। रंधावा ने तब भी दावा किया था कि दोनों नेताओं के बीच सुलह हो जायेगी और वैसा ही हुआ।
'वार रूम' में बनेगी आगे की रणनीति
प्रदेश कांग्रेस भी इस चुनावी वर्ष में 'मिशन राजस्थान' में जुटी हुई है। आलाकमान की कोशिश है कि हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में जीत का सिलसिला राजस्थान में भी कायम रहे। यहां हर साल अलग पार्टी की सरकार बनने की वर्षों से चली आ रही परम्परा को भी पार्टी तोड़ना चाहती है।
ऐसे में रंधावा की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस की 'वॉर रूम' में होने वाली बैठकें बेहद महत्वपूर्ण मानी जा सकती हैं। इनमें नेताओं के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
Published on:
06 Jun 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
