29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Congress : फिर सरकार बनाने का ‘मिशन’, गहलोत-पायलट संग ‘वॉर रुम’ में बनेगी रणनीति!

Rajasthan Congress Latest Update - चुनावी मोड में राजस्थान कांग्रेस, 'वॉर रुम' में बनेगी रणनीति - प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा आज आएंगे जयपुर, गहलोत-पायलट सुलह के बाद पहला प्रदेश दौरा, तीन दिन का दौरा- सीनियर नेताओं से करेंगे मुलाक़ात, 'वॉर रुम' में बनेगी चुनाव जीतने की रणनीति  

2 min read
Google source verification
Rajasthan Congress Ashok Gehlot Sachin Pilot Sukhjinder Randhawa News

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह वार्ता के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर आ रहे हैं। वे यहां तीन दिन तक रुककर सीनियर नेताओं से मुलाक़ात करेंगे, साथ ही विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा आज शाम 4 बजे नई दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम को ही वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलेंगे। इसके बाद कल बुधवार को वे पार्टी के 'वॉर रुम' में अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकातों और बैठकों में व्यस्त रहेंगे। इस दौरे में रंधावा सीएम अशोक गहलोत के साथ राज्य सरकार की 'महंगाई राहत कैंपों' का अवलोकन भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट की 'नई भूमिका' को लेकर आई Latest Update, आलाकमान के इशारे का इंतज़ार

फिलहाल 'शान्ति' के बीच रहेगा दौरा
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का इस बार दौरा तक लग रहा है जब प्रदेश इकाई में 'शान्ति' की स्थिति कायम है। आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद गहलोत और पायलट गुट के नेता फिलहाल शांत बैठे हुए हैं और किसी तरह का पार्टी विरोधी बयान अब नहीं दिए जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले जो रंधावा प्रदेश दौरे पर रहे तब स्थितियां बेहद खराब थीं। रंधावा ने तब भी दावा किया था कि दोनों नेताओं के बीच सुलह हो जायेगी और वैसा ही हुआ।

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट का नाम लिए बगैर बोले गहलोत- विश्वास देकर ही भरोसा जीता जाता है

'वार रूम' में बनेगी आगे की रणनीति
प्रदेश कांग्रेस भी इस चुनावी वर्ष में 'मिशन राजस्थान' में जुटी हुई है। आलाकमान की कोशिश है कि हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में जीत का सिलसिला राजस्थान में भी कायम रहे। यहां हर साल अलग पार्टी की सरकार बनने की वर्षों से चली आ रही परम्परा को भी पार्टी तोड़ना चाहती है।

ऐसे में रंधावा की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस की 'वॉर रूम' में होने वाली बैठकें बेहद महत्वपूर्ण मानी जा सकती हैं। इनमें नेताओं के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।