18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election से पहले कांग्रेस का Feedback, नए जिलों समेत हर MLA से पूछे जा रहे ये 13 सवाल

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस में घमासान जारी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जहां बगावती तेवर अपनाए हुए हैं वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की छवि पर विधायकों से फीडबैक मांग रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Ashok Gehlot.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 कांग्रेस में घमासान जारी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जहां बगावती तेवर अपनाए हुए हैं वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की छवि पर विधायकों से फीडबैक मांग रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस व्यक्तिगत फीडबैक से सरकार के काम और योजनाओं सहित क्षेत्र का समीकरण पूछा जा रहा है। फीडबैक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और कांग्रेस प्रदेश प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा उपस्थित रहे।

राजनीति के जानकार मानते हैं कि इन दिनों कांग्रेस के भीतर जो लड़ाई चल रही है वह मुख्यमंत्री की कुर्सी की नहीं है बल्कि अपने लोगों को कांग्रेस का टिकट दिलाने की है। विधानसभा टिकट दिलाने में जो जितना आगे रहेगा, वही आगे चलकर प्रदेश में अग्रसर नेता बनेगा। सीएम बनने के अवसर भी उसी के पास होंगे।

यह भी पढ़ें : विधायक दिव्या मदेरणा परीक्षा में फेल, पीएचडी के लिए दिया था एंट्रेस टेस्ट

सचिन पायलट गुट के लिए फीडबैक बना कुंआ और खाई
इन 13 सवालों के बीच सबसे बड़ा सवाल यह हो रहा है कि क्या सचिन पायलट गुट के विधायक अपना फीडबैक अशोक गहलोत को देंगे। इस फीडबैक में ऐसा पेंच फंस गया है कि अगर वह कहते हैं कि सब अच्छा है और सरकार की छवि बेहतरीन है तो फिर अशोक गहलोत का विरोध क्यों और अगर वह कहते हैं कि विधानसभा में स्थिति कमजोर है तो फिर मौजूदा विधायकों को टिकट क्यों। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फीडबैक देंगे।

क्या कांग्रेस फिसड्डी है
विधायकों से फीडबैक के नाम पर जो सवाल पूछे गए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि राजनीति भले ही राजस्थान में कांग्रेस कर रही है लेकिन अब वह जमीन से दूर है। पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं को विधानसभा वार जातिगत और धार्मिक समीकरण तक पता नहीं है। गौरतलब है बीजेपी के पास विधानसभा तो दूर की बात है। बूथ वाइज क्या समीकरण है, यह भी पता है।

प्रदेश कांग्रेस मान रही नाराज हैं लोग
गहलोत सरकार ने यह भी पूछा कि सरकार के खिलाफ कितना माहौल है। उसे रोकने के लिए क्या क्या उपाय हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस बार चुनाव से पहले ही कांग्रेस को पता है कि जनमानस उनके खिलाफ है।

विधायकों से 13 सवाल, क्या है कांग्रेस का हाल

1- आपके क्षेत्र के जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या हैं?

2-अभी अपने क्षेत्र में अपनी स्थिति कैसी मानते हैं अगर 10 में से नंबर देने हो तो कितने देंगे?

3- आपके क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभाव किन पांच योजनाओं का है ?

4-क्या नए जिलों के संबंध में आपका कोई सुझाव या राय है ?

5-इआरसीपी को मुद्दा बनाने के लिए आपने क्या किया?

6-आपकी सीट पर क्या कोई तीसरा फोर्स भी है उसकी स्थिति का क्या आकलन है?

7-अपने खिलाफ एंटी इनकंबेंसी रोकने के लिए क्या प्लान रखते हैं

8-आपके सोशल मीडिया अकाउंट की क्या स्थिति है?

9-क्या आप अपना सोशल मीडिया सिम चलाते हैं या कोई और चलाता है तो उसका नाम और फोन नंबर उपलब्ध करवाएं?

10-महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के लिए आप की क्या तैयारी है?

11-सरकार के प्रति जनता में कितनी एन्टी इनकम्बेंसी की क्या स्थिति है इसे कम करने के लिए कोई सुझाव ?

12-चुनाव को लेकर जनता का मानस आपके मुताबिक क्या लगता है?

13- कोई विशेष राय जवाब देना चाहते हैं?