16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन होगी जारी! जानिए कितने नाम होंगे

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी। इसका उम्मीदवारों से लेकर आम लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है। हर दिन नई बात सामने आ रही है लेकिन अब इस बारे में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok_gehlot_7.jpg

सीएम अशोक गहलोत

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी। इसका उम्मीदवारों से लेकर आम लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है। हर दिन नई बात सामने आ रही है लेकिन अब इस बारे में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है।

प्रियंका गांधी की आमसभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार रात कांदोली में सभा स्थल का जायजा लेकर मंत्री ममता भूपेश से तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में रंधावा ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची एक-दो दिन में आ जाएगी और यह सूची भाजपा की सूची से दोगुनी होगी। इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की सभा के बाद कांग्रेस सूची जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस ने तय किए 106 विधासनसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम

वहीं ईआरसीपी को लेकर रंधावा ने कहा कि केंद्र में जल संसाधन मंत्री राजस्थान के होने के बावजूद उन्होंने प्रदेश के हित के लिए कार्य नहीं किया। केंद्र सरकार ने हमेशा जनता से झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं की प्रधानमंत्री तक प्रशंसा कर रहे हैं, यहां की स्वास्थ्य योजना एक मिसाल है।

यह भी पढ़ें : पूरी रात जीप से चले थे सीएम, एक घंटा सोए और कोटा के लिए निकल गए

मुख्यमंत्री के राजस्थान में विधायकों को सरकार गिराने के लिए प्रलोभन देने के बयान को लेकर रंधावा ने कहा कि हमारे विधायक पार्टी के प्रति वफादार हैं। भाजपा भ्रष्टाचार की बात कर रही है, लेकिन मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में जो हुआ क्या बिना पैसे के होता है। भाजपा का काम है किसी भी तरह से सरकारें तोडऩा, जबकि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास रखती है।