11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सचिन पहुंचे खरगे के घर, गहलोत भी मौजूद, विवाद खत्‍म करने के लिए दिल्‍ली में मंथन शुरू

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में गुटबाजी समाप्त करने को लेकर मंथन, खरगे के आवास पर राहुल, गहलोत, वेणुगोपाल , रंधावा शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot sachin pilot

Video: सचिन पहुंचे खरगे के घर, गहलोत भी मौजूद, विवाद खत्‍म करने के लिए दिल्‍ली में मंथन शुरू

जयपुर। राजस्थान में गुटबाजी समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।

राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने के लिए खरगे का आवास पर करीब शाम 6 बजे बैठक शुरू हुई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए।

ऐसा बताया जा रहा है की खरगे ने पहले गहलोत से अकेले में बात की जिसमें उन्होंने पायलट के उठाए मुद्दों पर जानकारी ली। 15 मिनट बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 45 मिनट बाद राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी बैठक में पहुंचे। कांग्रेस नेता पायलट को साथ लेकर राजस्थान के चुनाव में जाना चाहती है, यही वजह है कि उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर वरिष्ठ नेता चर्चा कर रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद खरगे सचिन पायलट से भी मुलाकात करेंगे और उनका पक्ष जानेंगे। चुनाव में पायलट की भूमिका को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है। समाचार लिखे जाने तक करीब डेढ़ घंटे बाद भी यह बैठक जारी थी।

कोई नेता नहीं कर सकता अपनी पसंद का पद मांगने की हिम्मत: गहलोत
वहीं बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस आलाकमान आज भी इतना मजबूत है कि कोई नेता यह कहने की हिम्मत नहीं कर सकता कि वह अपनी पसंद का पद लेगा या फिर पार्टी उसे मनाने के लिए पद की पेशकश करे। यह रिवाज मैंने कांग्रेस में नहीं देखा। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ और कभी नहीं होगा। कांग्रेस आज भी मजबूत संगठन है और आलाकमान मजबूत है।