21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : प्रदेश प्रभारी रंधावा ने दिए संकेत, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों पर भी खेल सकती हैं दांव

जयपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने विधायकों पर दांव खेल सकती है। इसके साथ ही जिताऊ को टिकट दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भाजपा अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है तो हम क्यों नहीं उतार सकते ?        

less than 1 minute read
Google source verification
Sukhjinder Singh Randhawa

Rajasthan Politics : प्रदेश प्रभारी रंधावा ने दिए संकेत, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों पर भी खेल सकती हैं दांव

जयपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने विधायकों पर दांव खेल सकती है। इसके साथ ही जिताऊ को टिकट दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भाजपा अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है तो हम क्यों नहीं उतार सकते ? पार्टी को यदि इसकी जरूरत लगेगी तो विधायक भी सांसद का चुनाव लडेंगे।

रंधावा ने कहा कि हमारी पार्टी युवा और अनुभवी नेताओं को साथ लेकर चल रही है और लोकसभा चुनाव में भी युवाओं पर पूरा फोकस करेंगे। कांग्रेस के विचारधारा वालों को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही कैंपेनिंग कमेटी भी बनेगी। जिलेवार रणनीति बनाकर चुनाव जीतेंगे।

यह भी पढ़ें : Chambal River Front : मैं पूर्व सीएम अशोक गहलोत और धारीवाल हूं.....

टीटी तो अग्निवीर मंत्री बन गए
श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव में भाजपा की हार पर रंधावा ने कहा कि 15 दिन के लिए मंत्री रहे सुरेंद्र पाल टीटी तो अग्निवीर बन गया और बिना पेंशन और बंदूक के ही वापस आ गया। राजस्थान की जनता ने दिखा दिया कि वो इस तरह के फैसले स्वीकार नहीं करेगी।