
ashok gehlot camp,ashok gehlot
जयपुर। पूर्व में प्रदेश में आए सियासी संकट और राज्यसभा चुनाव के चलते सियासी बाड़ाबंदी में रह चुके कांग्रेस विधायक एक बार फिर विधानसभा सत्र में एकजुटता दिखाने के लिए बाड़ाबंदी में जा रहे हैं। कांग्रेस विधायकों की बाड़ांबदी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक होगी। ऐसे में कांग्रेस, निर्दलीय और सरकार को समर्थन दे रहे अन्य विधायक 3 दिन बाड़ाबंदी में रहेंगे। दिल्ली रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में हो रही बाड़ाबंदी में ही विधायकों को रहना होगा और 9 फरवरी को शुरू हो रहे हैं विधानसभा सत्र में सीधे बाड़ाबंदी से ही जाना होगा। बाड़ाबंदी 6 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
पढ़ेंगे एकजुटता का पाठ
बड़ी बात यह है कि बाड़ाबंदी में जाने वाले इन विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे और विधानसभा में भाजपा के हमलों का किस प्रकार से जवाब देना है उसका भी पाठ पढ़ाया जाएगा।
बाड़ाबंदी की एक वजह यह भी
सूत्रों की मानें तो विधायकों की बाड़ाबंदी की एक वजह यह भी है कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद से ही सरकार को समर्थन दे रहे बसपा, निर्दलीय और पार्टी के ही कई विधायकों में अंदरखाने नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में विधायकों की नाराजगी विधानसभा सत्र के बीच में भारी न पड़ जाए इसलिए विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के लिए बाड़ाबंदी बंदी की जा रही है।
बाड़ाबंदी को लेकर उठे सवाल
इधर विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर पार्टी में ही अंदर खाने सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये है कि सरकार को ऐसा क्या डर है जिसके चलते विधायकों की बाड़ाबंदी एक बार फिर की जा रही है। जबकि सरकार को फिलहाल किसी से भी कोई सियासी संकट नहीं है।
सभी विधायकों को किए गए फोन
इधर कल से शुरू होने जा रही बाड़ाबंदी के लिए सभी विधायकों को मुख्यमंत्री के नजदीकी एक मंत्री की ओर से फोन किए गए हैं और अपना सामान साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
बसपा विधायकों ने बनाई दूरी
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कल से शुरू होने जा रही बाड़ाबंदी में बसपा विधायक दूरी बना सकते हैं। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए एक विधायक ने इसके संकेत भी दिए हैं। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन और संसदीय सचिव नहीं बनाए जाने से बसपा विधायकों में सरकार को लेकर नाराजगी है। ऐसे में बसपा विधायक बाड़ाबंदी दूर रह सकते हैं।
अजय माकन आज आएंगे जयपुर
वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन 2 माह के बाद आज जयपुर आ रहे हैं। अजय माकन आज रात 10:45 बजे जयपुर पहुंचेंगे और उसके बाद 6 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर लेकर अजमेर जाएंगे और अजमेर दरगाह में चादर पेश करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री और विधायक भी अजमेर जाएंगे।
इसके बाद अजय माकन 6 फरवरी शाम 5 बजे दिल्ली रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी में शामिल होंगे और एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे। 7 फरवरी को भी अजय माकन होटल में ही विधायकों से संवाद करेंगे और 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Updated on:
05 Feb 2022 12:50 pm
Published on:
05 Feb 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
