
जयपुर। मणिपुर में जातीय हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर कांग्रेस और केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर है। संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है, वहीं प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी मणिपुर की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर 26 जुलाई को सुबह 11 बजे सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पैदल मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को केंद्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में विफल भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से 26 जुलाई को सुबह 11 बजे विरोध स्वरूप पैदल मार्च निकाला जाएगा। अलग-अलग जिलों में विधायकों, मंत्रियों और स्थानीय कार्यकर्ता इस पैदल मार्च में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
पीसीसी चीफ ने कहा कि दो माह से अधिक समय से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है, जिसमें सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा हजारों लोग बेघर होकर पलायन करने को मजबूर हुएं हैं। मणिपुर में महिलाओं के साथ बदसलूकी एवं दुष्कर्म के विभत्स अपराध होना देश के सामने उजागर हुए हैं तथा आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के विरूद्ध अत्याचार बढ़ रहे हैं, किन्तु प्रधानमंत्री की चुप्पी तथा भाजपा की डबल इंजन सरकार स्थिति को सम्भालने में विफल रही है।
गौरतलब है कि मणिपुर में उग्र भीड़ के द्वारा दो महिलाओं को नग्न करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश में हर तरफ इस घटना की निंदा हो रही है, प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना की निंदा की थी तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से कड़े एक्शन लेने को कहा है।
Published on:
24 Jul 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
