22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Cooperative Dairy Federation- सरस घी 10 रुपए प्रति लीटर महंगा

Rajasthan Cooperative Dairy Federation ने सरस घी की कीमत 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 22, 2021


नई दरें 23 सितंबर से होंगी लागू
Rajasthan Cooperative Dairy Federationने Saras Ghee की कीमत 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। सरकार की ओर से घी बिक्री पर 19 सितंबर से एक फीसदी मंडी टैक्स और एक प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लागू होने के बाद फेडरेशन ने सरस घी
के दामों में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी सरस साधारण घी के सभी पैक्स पर समान रूप से लागू होगी। सरस गांव के घी को इस बढ़ोतरी से मुक्त रखा गया है। नई दरें 23 सितंबर से लागू होंगी। सरस साधारण घी का एक लीटर मोनोकॉर्टन पैक 430 रुपएके स्थान पर 440 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 216 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 221 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। 5 लीटर टिन पैक 2125 रुपए के स्थान र 2175 रुपए में मिलेगा और सरस साधारण घी का 15 किलो का टिन पैक 6675 रुपए के स्थान पर 6825 रुपए में मिलेगा।

प्रदेश में बुधवार को एक बार फिर नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी दर्ज की गई। राज्य के चार जिलों में 7 नए कोरोना के मरीज मिले। वहीं राजधानी जयपुर में इस दिन कोई मरीज दर्ज नहीं किया गया है। जबकि जयपुर में अभी 30 एक्टिव केस हैं। पूरे राज्य में 98 कोरोना के एक्टिव केस रहे हैं।