
जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 17155 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 155 की मौत दर्ज की गई है। जयपुर जिले में अब तक की सर्वाधिक किसी जिले में रेकार्ड 40 मौतें हुई हैं। यहां प्रदेश में सर्वाधिक 3616 नए मामले भी मिले हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा 1034 करोना संक्रमित रिकवर भी हुए हैं। कुल संक्रमित 598001, एक्टिव केस 176485 और कुल मृतक 4239 हो गए हैं।
इतनी मौत
जयपुर 40, जोधपुर 38, उदयपुर 10 बीकानेर 7, अलवर 6, सीकर 5, कोटा, टोंक और भीलवाड़ा में 4-4, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर और सिरोही में 3-3, बाड़मेर, चूरू, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर और प्रतापगढ़ 2-2 सहित बारां, चित्तोडग़ढ़, धोलपुर, जालोर, और पाली में 1-1 मौत
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 3616, जोधपुर 2339, उदयपुर 1221, अलवर 1011, सीकर 858, कोटा 762, बीकानेर 612, अजमेर 580, भीलवाड़ा 555, चित्तोडग़ढ़ 441, राजसमंद 388, झालावाड़ 354, हनुमानगढ़ 305, पाली 293, दौसा 288, चूरू 279, बाड़मेर 266, जैसलमेर 265, डूंगरपुर 264, नागौर 226, जालोर 226, झुंझुनूं 222, धोलपुर 211, बारां 210, गंगानगर 204, टोंक 196, करौली 184, प्रतापगढ़ 178, बूंदी 154, भरतपुर 134, बांसवाड़ा 105, सवाईमाधोपुर 105, सिरोही 103,
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 8664982
कुल पॉजिटिव 598001
रिकवर एवं डिस्चार्ज 417277
कुल मौत 4239
Published on:
30 Apr 2021 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
