
पाली के बांगड़ अस्पताल में जांच के लिए बड़ी संख्या में लगी लोगों की कतार। फोटो : सुरेश हेमनानी
राजस्थान में शनिवार को कोविड—19 के 9676 नए मामले सामने आए। झालावाड़ में 2 और बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिले में एक-एक सहित 8 मौतें दर्ज की गई है। जयपुर जिले में नए संक्रमितों की संख्या घटी और 1973 मामले मिले हैं। प्रदेश में 44981 नई जांचों पर संक्रमण दर 21.51 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 4013 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 93.44 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1027990, कुल मृतक 8999 और एक्टिव केस 58428 हैं।
जयपुर के अलावा 1059 अलवर, 861 जोधपुर, 766 उदयपुर, 506 भरतपुर, 428 बीकानेर, 407 अजमेर, 394 कोटा, 282 पाली, 276 चित्तोड़गढ़, 268—268 बाड़मेर— हनुमानगढ़, 240 भीलवाड़ा, 206 सवाईमाधोपुर, 198 सीकर, 194 डूंगरपुर, 153 झुंझुनूं, 130 जैसलमेर, 113 धोलपुर, 111 सिरोही, 110 झालावाड़, 105 गंगानगर, 92 राजसमंद, 90 नागौर,88 बांसवाड़ा, 81 दौसा, 79 टोंक, 49 बारां, 74 चूरू, 35 प्रतापगढ़ और 20-20 बूंदी और करौली जिले में मिले हैं।
जयपुर जिले में यहां मिले संक्रमित
मालवीय नगर में 81, मानसरोवर में 78, प्रतापनगर में 77, जवाहर नगर में 70, जगतपुरा में 68, झोटवाड़ा में 63, कोटपूतली में 62, सांगानेर में 62, सोडाला में 61, वैशाली नगर में 59, विद्याधर नगर में 57, आदर्श नगर में 38, अग्रवाल फार्म में 33, अजमेर रोड में 33, आमेर में 20, बनीपार्क में 36, बरकत नगर में 21, बस्सी में 7, भांकरोटा में 6, बीलवा में 4, ब्रहमपुरी में 42, चाकसू में 4, चांदपोल में 18, चौड़ा रास्ता में 5, सिविल लाइंस में 25, सी स्कीम 34, दूदू में 23, दुर्गापुरा में 47, गांधी नगर में 18, गंगापोल में 9, घाटगेट 5, गोपालपुरा में 44, गोविंदगढ़ में 5, गुर्जर की थड़ी 6, हरमाड़ा में 15, इंदिरागांधी नगर में 45, जयसिंहपुरा में 4, जालुपुरा में 4, जामडोली में 9, जमवारामगढ़ में 10, झालाना में 10, जेएलएन रोड में 54, जौहरी बाजार 9, महेश नगर में 11, माणक चौक में 10, एमडी रोड में 5, एमआई रोड में 9, मुरलीपुरा में 18, लुणियावास में 2, करतारपुरा में 6, खातीपुरा में 22, किरण पथ में 43, किशनपोल में 4, कोटपूतली में 62, लालकोठी में 50, ओटीएस में 5, पत्रकार कॉलोनी में 42, पुरानी बस्ती में 6, राजापार्क में 17, रामगंज में 10, सांभर में 22, शाहपुरा में 6, शास्त्रीनगर में 40, सिरसी में 9, सीतापुरा में 28, एसएमएस में 19, सोडाला में 61, स्टेशन रोड में 4, सुभाष चौक में 4, तिलक नगर में 18, टोंक फाटक में 25, टोंक रोड में 48, त्रिवेणी नगर में 14, विराट नगर में 2, अचिन्हित क्षेत्रों में 50, रामगढ़ मोड़ में 2, कालवाड़ में 2, हसनपुरा में 2, ईदगाह में 2, एयरपोर्ट में 8, अम्बाबाड़ी में 7, आमेर रोड में 4, बजाज नगर में 3, बड़ी चौपड़ में 2, बगरू में 2, अजमेरी गेट 1, जोरावर सिंह गेट में 1, बाइस गोदाम में 1, सेंट्रल जेल घाटगेट में 1, गलता गेट में 1, निर्माण नगर में 1, रामबाग में 1, सांगानेरी गेट में 1, फुलेरा में 1 एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 16997094
कुल पॉजिटिव 1027990
रिकवर एवं डिस्चार्ज 960563
कुल मौत 8999
Updated on:
16 Jan 2022 09:58 am
Published on:
15 Jan 2022 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
