
Jaipur News : सरकार ने हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी किया है। नोटिस में मुनेश से उन पर लगे आरोपों को लेकर तीन दिन में जवाब मांगा है। स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने महापौर मुनेश को नोटिस जारी कर प्रकरण से संबंधित सभी तथ्य व दस्तावेज के साथ लिखित जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि तीन दिन में महापौर की ओर से कोई जवाब नहीं दिया तो जांच पूरी कर ली जाएगी।
नोटिस में कहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पट्टा जारी करने के बदले रिश्वत लेने में आरोप प्रमाणित माने हैं। नोटिस में महापौर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी की ओर से गिरफ्तार करने का हवाला भी दिया गया है।
Published on:
12 Sept 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
