
Photo- Patrika Network
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की साइबर विंग ने लॉटरी और स्क्रैच कूपन के नाम पर हो रही साइबर ठगी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार ने बताया कि साइबर ठग लोगों को झांसे में लेने के लिए नामी कंपनियों का प्रतिनिधि बनकर कॉल करते हैं और कहते हैं कि व्यक्ति का नाम लकी ड्रॉ या लॉटरी में चयनित हुआ है।
इसके बाद ठग भारतीय डाक के माध्यम से एक पत्र और स्क्रैच कूपन पीड़ित के पते पर भेजते हैं। जब पीड़ित कूपन स्क्रैच करता है, तो उसमें 10 से 15 लाख रुपए की नकद राशि या चौपहिया वाहन निकलने की बात बताई जाती है। फिर पत्र में दिए गए नंबर पर कॉल करवाकर ठग लॉटरी की राशि या वाहन दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन, जीएसटी, ट्रांसपोर्ट शुल्क आदि के बहाने चार्ज वसूलते हैं।
-लॉटरी या स्क्रैच कूपन के झांसे में न आएं
-किसी अज्ञात व्यक्ति या संस्था को पैसे न भेजें
-यदि ठगी हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
Updated on:
02 Jul 2025 09:49 am
Published on:
02 Jul 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
