
Rajasthan Dalit Rape Case: बीजेपी ने आखिर क्यों किया ये ट्वीट,
जयपुर। बाड़मेर में एक दलित महिला को रेप के बाद जिंदा जला दिया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। इसको लेकर एक तरफ सियासत गरमाई हुई है, वहीं
ये घटना लगातार ट्विटर ट्रेंड में बनी हुई है। इस मामले में बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का कहना है राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डॉ अलका गुर्जर ने ट्वीट किया, तालिबानी हुकूमत की याद दिलाती बालोतरा की घटना ने राजस्थान को हैरान परेशान किया है। गहलोत जी की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है कि लोग बहुतायत में मानव बम बनकर घूमने लगे हैं। राजस्थान में दलित समुदाय पर लगातार हो रहे अत्याचार पर अशोक गहलोत ही नहीं बल्कि राहुल व प्रियंका तक खामोश हैं। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, राजस्थान के बाड़मेर जिले में बालोतरा में दलित महिला से घटित घटना राजस्थान सरकार का फेलियोर है। तुष्टिकरण की नीति को पोषित कर रही राजस्थान सरकार को जनता आगामी चुनाव में जोरदार आईना दिखाएगी।
बीजेपी ने यह भी ट्वीट किया, "लड़की हूं लड़ सकती हूं" लेकिन राजस्थान में नहीं। इस मामले में विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का कहना है, राजस्थान के गृह विभाग में पुलिसिंग पर जो बजट खर्च होता है वो महज 3% प्रतिशत है। प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। साइबर क्राइम से लेकर धरातल पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस के पास कोई प्लान नहीं है। इस तरह की घटनाओं को रोकने में सरकार बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही है।
Published on:
10 Apr 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
