27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान दिवस में मोहित चौहान करेंगे परफॉर्म, तो नन्हें देखेंगे बाल फिल्में

राजस्थान दिवस समारोह में इस बार सिंगर मोहित चौहान शिरकत करेंगे तो फैशन डिजाइनर बीबी रसैल के डिजाइन किए हुए परिधानों को पहनकर रैम्प पर मॉडल्स चहलकदमी करती नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

guest user

Mar 18, 2017

mohit

mohit

राजस्थान दिवस समारोह में इस बार सिंगर मोहित चौहान शिरकत करेंगे तो फैशन डिजाइनर बीबी रसैल के डिजाइन किए हुए परिधानों को पहनकर रैम्प पर मॉडल्स चहलकदमी करती नजर आएंगी। 23 से 30 मार्च तक होने वाले समारोह के बारे में अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द यादव ने बताया कि इसके तहत मैराथन का आयोजन संभाग स्तर पर 23 से 27 मार्च तक होगा।

ग्रामीण खेलकूद उत्सव 23 से 27 मार्च तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। स्टेडियम में ही 27 मार्च को राजस्थान दिवस मशाल का प्रज्जवलन और उद्घाटन समारोह होगा। ग्रामीण खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे और भानू भारती द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। स्टेडियम में 27 व 28 मार्च को साइकिल मैराथन स्पद्र्धा होगी।


सेंट्रल पार्क में कथक नृत्य उत्सव 27 व 28 मार्च को होगा। जवाहर कला केन्द्र में इब्राहिम अल्काजी की प्रदर्शनी का कार्यक्रम 27 मार्च से 5 अप्रेल तक होगा। जेडीए पोलो ग्राउंड पर 28 को टैटू शो, विभिन्न धार्मिक स्थलों पर 28 से 29 मार्च तक भजन, कव्वाली व गुरुवाणी, आईनॉक्स क्रिस्टल पॉम में 28 से 29 मार्च तक बाल फिल्म महोत्सव, जेकेके में 28-29 को अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव, जेडीए पोलो ग्राउंड पर 28 से 29 मार्च एक्रोबेटिक टीम शो तथा 29 को सेना द्वारा विशेष शो होगा।

अल्बर्ट हॉल पर 29 को मेगा ईवनिंग शो में हैरिटेज फैशन के तहत रसेल की प्रस्तुति होगी, वहीं मोहित का कॉन्सर्ट होगा। त्रिपोलिया गेट पर 29-30 मार्च को गणगौर की सवारी निकलेगी। 30 को जनपथ पर समापन समारोह में लेजर शो होगा।