scriptराजस्थान के डीजीपी ने पुलिस अफसरों को चेताया, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 34 से अधिक अफसरों को चेतावनी पत्र जारी | Rajasthan DGP U R Sahu Warned Police Officers Negligence will not be Tolerated 34 more issued Warning Letters | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के डीजीपी ने पुलिस अफसरों को चेताया, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 34 से अधिक अफसरों को चेतावनी पत्र जारी

Rajasthan DGP Warned : राजस्थान के डीजीपी यू.आर. साहू ने अपने पुलिस अफसरों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ 34 से अधिक पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली में लापरवाही मिलने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

जयपुरAug 05, 2024 / 12:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan DGP U R Sahu Warned Police Officers Negligence will not be Tolerated 34 more issued Warning Letters

राजस्थान के डीजीपी यू.आर. साहू

Rajasthan DGP Warned : पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान में 34 से अधिक पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली में लापरवाही मिलने पर चेतावनी पत्र जारी किया है। इस संबंध में कई पीड़ितों ने पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को शिकायत दी थी। डीजीपी यू.आर. साहू ने छह माह में मिली शिकायतों की विजिलेंस विंग से जांच करवाई। जांच में लापरवाही मिली, लेकिन सख्त कार्रवाई करने जैसी गड़बड़ी नहीं मिली। इस पर डीजीपी यू.आर. साहू ने 7 आइपीएस, 15 आरपीएस व 12 से अधिक निरीक्षकों को चेतावनी देकर अगली बार इस तरह की लापरवाही नहीं दोहराने के लिए कहा है। अगली बार गलती मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आरोप गलत होने पर किया जाता है बरी

राजस्थान के डीजीपी यू.आर. साहू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को अलग-अलग जगह से शिकायत मिलती रहती है। शिकायतों की जांच करवाई जाती है। आरोप सही होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को सजा दी जाती है। आरोप गलत होते हैं तो उन्हें बरी कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें –

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, कारवाले लगाएंगे 10 पौधे, पेट्रोल पम्प-गैस एजेन्सी मालिक को भी मिला है बड़ा टारगेट

दोबारा गलती नहीं करने के दिए जाते हैं निर्देश

डीजीपी यू.आर. साहू ने बताया कि लेकिन कुछ मामलों में जांच में गड़बड़ी नहीं मिलती, लेकिन वे जांच और बेहतर कर सकते थे। ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है। इस पर उन्हें अगली बार इस तरह की गलती नहीं करने के निर्देश दिए जाते हैं।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के डीजीपी ने पुलिस अफसरों को चेताया, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 34 से अधिक अफसरों को चेतावनी पत्र जारी

ट्रेंडिंग वीडियो