
CM Bhajanlal Sharma
Rajasthan Disaster Management Guidelines: राजस्थान में संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए गृह विभाग ने पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद कुमार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में सभी जिला कलेक्टरों और मजिस्ट्रेटों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के अनुसार, सभी जिला अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। साथ ही ब्लड बैंकों में सभी रक्त समूहों की पर्याप्त मात्रा रखी जाए। चिन्हित स्कूलों व अस्पतालों में अस्थाई राहत शिविरों की तैयारी के लिए जनरेटर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। गृह विभाग ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए हैं। देश विरोधी या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि राज्य में सौहार्द्र बना रहे।
खाद्य सामग्री की आपूर्ति पर भी जोर दिया गया है। जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि आपात स्थिति में अनाज, पानी और आवश्यक वस्तुएं भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहें। लोगों को अनावश्यक भंडारण से भी रोका जाए। सीमावर्ती जिलों में सेना और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे गांव जो बॉर्डर के निकट हैं, उनके लिए विशेष निकासी योजनाएं तैयार रखने को कहा गया है।
इसके अतिरिक्त, संवेदनशील स्थानों जैसे अस्पताल, पावर प्लांट, गैस पाइपलाइन, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश हैं। मॉक ड्रिल, फायर सर्विस, संचार व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव मोड में रखा जाएगा।
सरकार ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि पंचायत और ग्राम स्तर तक सभी राहत व्यवस्थाओं की जानकारी पहुंचे और जनता को यह विश्वास हो कि संकट में सरकार उनके साथ है।
Published on:
08 May 2025 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
