12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RAJASTHAN DISCOMS : 2300 करोड़ वसूली के लिए 444 करोड़ माफ

Rajasthan Discoms जयपुर। सरकारी विभागों व विभिन्न निकायों पर बिजली बिल के करीब 2300 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। इसकी वसूली के लिए राजस्थान डिस्काॅम्स ने सरकारी कार्यालयों के करीब 444 करोड़ रुपए late payment surcharge माफ कर दिए है। डिस्कॉम्स ने लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएस) में छूट दी है। यह Discount 31 मार्च 2022 तक के बकाया बिलों पर मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
RAJASTHAN DISCOMS : 2300 करोड़ वसूली के लिए 444 करोड़ माफ

RAJASTHAN DISCOMS : 2300 करोड़ वसूली के लिए 444 करोड़ माफ

Rajasthan Discoms जयपुर। सरकारी विभागों व विभिन्न निकायों पर बिजली बिल के करीब 2300 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। इसकी वसूली के लिए राजस्थान डिस्काॅम्स ने सरकारी कार्यालयों के करीब 444 करोड़ रुपए late payment surcharge माफ कर दिए है। डिस्कॉम्स ने लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएस) में छूट दी है। यह छूट 31 मार्च 2022 तक के बकाया बिलों पर मिलेगी। हालांकि इससे डिस्कॉम्स को करीब 444 करोड़ का नुकसान होगा।
राजस्थान डिस्काॅम्स की ओर से राज्य सरकार के विभागों, स्वायत्तषासी विभागों और शहरी एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों के बिजली बिलों की बकाया राशि पर 31 मार्च तक देय लेट पेमेंट सरचार्ज को पूरी तरह माफ कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में राजस्थान डिस्काॅम्स के चेयरमेन भास्कर ए. सावंत ने डिस्काॅम्स काॅर्डिनेशन फोरम की बैठक में निर्णय लिया था। इसके बाद जयपुर डिस्कॉम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने बताया कि राजस्थान डिस्काॅम्स के चेयरमेन भास्कर ए. सांवत की ओर से एक आदेश जारी कर सरकारी विभागों में बिजली बिलों की बकाया राशि पर लगे लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएस) को जमा कराने पर छूट प्रदान की है। यह छूट 31 मार्च 2022 तक देय होने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज की होगी। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में लम्बे समय से चल रहे बिजली बिलों की बकाया राशि की शीघ्र वसूली के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
444 करोड़ की छूट
सरकारी विभागों पर डिस्काॅम्स के बिजली बिलों का लगभग 2300 करोड़ का बकाया चल रहा है। सरकारी विभागों की ओर से यह बकाया राशि जमा कराने पर डिस्काॅम्स की ओर से लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएस) के रूप में लगभग 444 करोड़ रुपए की छूट दी जाएगी।