
Traffic Diversion in Jaipur
राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) पर दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र (Durgapura Agricultural Research Center), जयपुर में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
- कार्यक्रम में आने वाली बसें कृषि अनुसंधान केन्द्र के मेन गेट से दुर्गापुरा पुलिया के नीचे से टोंक रोड स्थित खाली भूखण्ड में पार्क हो सकेगी। इसके अलावा बी 2 बाईपास (B 2 Bypass) की तरफ स्थित खाली भूखण्ड में वाहन पार्क हो सकेंगे।
- कार्यक्रम में आने वाले छोटे वाहन कृषि अनुसंधान केन्द्र के मेनगेट से प्रवेश कर अन्दर
निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क हो सकेगें।
- यातायात जाम होने की स्थिति में पुराना बाईपास चौराहा एवं आश्रम मार्ग से वाहनो को डायवर्ट किया जाएगा।
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था
रामनवमी (Ramnavmi) के अवसर पर निकाली जाने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा के दौरान यातायात पुलिस ने शहर में वाहनों का डायवर्जन निर्धारीत किया है।
- शोभा यात्रा के मार्ग पर चलने वाले यातायात को 15 मिनट पूर्व डायवर्ट कर समानान्तर
मार्गो से निकाला जाएगा।
- शोभा यात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।
- शाम 04 बजे से घाटगेट चौराहा, चार दरवाजा, बडी चौपड, सुभाष चौक, सांगानेरी
गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल व गलतागेट से टैम्पो, मिनी/सिटी बसों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा।
- सांगानेरी गेट से बडी चौपड होकर जाने वाली मिनी/सिटी बसे घाटगेट, ट्रान्सपोर्ट नगर,
दिल्ली बाईपास, धोबी घाट व रामगढ मोड होकर आमेर की तरफ जा सकेगी।
- संजय सर्किल से रामगंज व आमेर की तरफ जाने वाली मिनी बस, सिटी बस संसार चन्द्र
रोड, एम.आई रोड, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाई पास, धोबी घाट व रामगढ मोड
होकर आमेर की तरफ जा सकेगी।
- शाम ४ बजे से रामगंज बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यूगेट, नेहरू बाजार,
इंद्रा बाजार, खजाने वालों का रास्ता एवं चादं पोल बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की
पार्किग निषेध रहेगी।
- शोभायात्रा के रवाना होने पर गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड के मध्य संचालित होने
वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।
- शोभायात्रा के रामगंज चौपड पर पहुँचने पर घाटगेट बाजार एवं चार दरवाजा की तरफ से
रामगंज चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से
संचालित किया जायेगा।
- शोभायात्रा के बडी चौपड पर पहुंचने पर सांगानेरी गेट एवं सुभाष चौक की तरफ से
बडी चौपड की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से
संचालित किया जायेगा।
- बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया
जाएगा। इसी प्रकार शोभा यात्रा का अगला हिस्सा न्यू-गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग
चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी पॉईन्ट से ट्रैफिक चौडा रास्ता नहीं आ सकेगा।
- शोभायात्रा के बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू-गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं
जाने दिया जायेगा।
- शोभा यात्रा के त्रिपोलिया गेट पहुँचने से पूर्व बडी चौपड से त्रिपोलिया व छोटी चौपड से
त्रिपोलिया टी-पांईट की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार में नहीं आ
सकेगा।
- शोभायात्रा के छोटी चौपड पहुंचने से पहले अजमेरी गेट से छोटी चौपड, चौगान चौराहे से
छोटी चौपड एवं संजय सर्किल से छोटी चौपड की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नहीं
आ सकेगा।
- रामगढ मोड से किसी भी प्रकार के भारी वाहन व यात्री बसें शहर की तरफ नही आ सकेगी।
- पुराना बाईपास चौराहा से दुर्गापुरा तिराहा तक मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की
पार्किंग निषेध रहेगी।
रामनवमी (Ramnavmi) के अवसर पर निकाली जाने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा के दौरान यातायात पुलिस ने शहर में वाहनों का डायवर्जन निर्धारीत किया है।
Updated on:
30 Mar 2023 09:18 am
Published on:
29 Mar 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
