जयपुर।
प्रदेश कांग्रेस में टिकट दावेदारी को लेकर सोमवार से भागदौड़ तेज हो गई। प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा कमेटी के दोनों सदस्यों के साथ जयपुर में चुनाव कार्यशाला में शामिल होने पहुंची तो उन्हें टिकिटार्थियों ने पहले कार्यक्रम में और बाद में खासाकोठी होटल में घेर लिया। इस बीच उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के बुजुर्ग नेताओं को भी टिकट दे सकती है यदि वह जीतने की स्थिती में है। उन्होंने ये भी कहा कि उम्र का बंधन बीजेपी में है। शैलेजा के इस बयान से पार्टी के बुजुर्ग नेताओं में फिर से टिकट मिलने की उम्मीद बन गई है।
शैलजा पूरी तैयारी के साथ जयपुर पहुंची
चुनाव कार्यशाला खत्म होने के बाद शैलजा खासाकोठी होटल पहुंची। यहां प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे भी मौजूद थे। पहले तीनों की बातचीत हुई बाद में चुनाव टिकट के दावेदार मिले और अपने बायोडेटा उन्हें सौंपे। इस दौरान होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। शैलजा पूरी तैयारी के साथ जयपुर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उन्हें सीटों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी थी। ऐसे में जब लोगों ने दावेदारी पेश की तो, उन्होंने कई को वहां के हालात भिन्न होने को लेकर भी चर्चा की। शाम को पीसीसी पहुंची और बाद में दिल्ली लौट गई।