scriptटिकट बंटने के साथ ही राजस्थान में आया राजनीतिक तूफान, कांग्रेस और भाजपा के ये नेता हुए बागी | Rajasthan Election 2018 -Bjp and Congress Rebel Candidates | Patrika News

टिकट बंटने के साथ ही राजस्थान में आया राजनीतिक तूफान, कांग्रेस और भाजपा के ये नेता हुए बागी

locationजयपुरPublished: Nov 17, 2018 08:50:05 am

Submitted by:

santosh

Rajasthan Election 2018

mp election 2018

MP Election 2018 tikamgarh news

जयपुर। Rajasthan Election 2018- भाजपा के बाद कांग्रेस में भी सूची पर संग्राम हो रहा है। जिनके टिकट कटे, उनके समर्थकों ने कई जिला और उपखण्ड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने कहीं तोडफ़ोड़ तक कर दी।
जयपुर समेत प्रदेशभर में कांग्रेस के करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। इनमें कुछ पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल है। उधर, भाजपा में भी उम्मीदवारों का विरोध जारी रहा।
देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा भी बागी बन गए और निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी। वहीं पंचायत राज राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं को विश्वास था कि टिकट उन्हें मिलेगा लेकिन कुछ बेईमानों-चापलूसों के कारण टिकट कटा।
गलत रिपोर्ट देकर टिकट कटवाया है। शुक्रवार को भाजपा के करीब 14 अन्य नेताओं ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ ताल ठोक दी है। राजधानी में किशनपोल से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस में मिले पदों से इस्तीफा दे दिया।
उधर, चूरू में वरिष्ठ नेता सीएस बैद के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बैद का टिकट काटकर पूर्व सांसद नरेन्द्र बुडानिया को टिकट दिए जाने से नाराज हैं। कुछ नेताओं ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय पर्चा दाखिल करने का ऐलान कर दिया।
कोटा में कोटा दक्षिण से टिकट मांग रहे शिवकांत नंदवाना के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में तोडफ़ोड़ की, उत्पात मचाया और टायर जलाए। इसी सीट से दूसरे दावेदार प्रदेश महामंत्री पंकज मेहता ने भी बगावती तेवर अपना लिए।
जयपुर के विद्याधर नगर से टिकट मांग रहे विक्रम सिंह के समर्थकों ने भी विरोध दर्ज कराया। बस्सी से टिकट नहीं मिला तो लक्ष्मण मीणा के समर्थकों ने दिनभर जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
भाजपा से कांग्रेस में शामिल होते ही टिकट मिलने पर हबीबुर्ररहमान का नागौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह विरोध किया। बीकानेर में बीडी कल्ला कल्ला समर्थकों ने केईएम रोड पर दिनभर आक्रोश प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के बागी
किशनपोल: ज्योति खंडेलवाल
विद्याधर नगर: विक्रम सिंह
तारानगर: सीएस बैद
कोटा दक्षिण: पंकज मेहता, शिवकांत नंदवाना
रतनगढ़: पूसाराम गोदारा
मावली: पुष्कर डांगी
सिरोही: संयम लोढ़ा
बीकानेर प.: बीडी कल्ला
बीकानेर पू.: गोपाल गहलोत
मारवाड़ जं.: खुशवीर जोजावर
सिवाना: गोपाराम मेघवाल
अजमेर द.: ललित भाटी
अजमेर द.: राकेश सिवासिया
बांदीकुई: रामकिशोर सैनी भाजपा में गए
मसूदा: ब्रह्मदेव कुमावत
नीमकाथाना: रमेश खंडेलवाल
सीकर: वाहिद चौहान
सलूम्बर: रेशमा मीणा
बस्सी : लक्ष्मण मीणा के समर्थकों ने पीसीसी पहुंचकर विरोध जताया
जमवारामगढ़ : शंकरलाल मीना कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष
शाहपुरा : पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला के पुत्र आलोक बेनीवाल
डेगाना : रिछपालसिंह मिर्धा
सहाड़ा : श्यामलाल पुरोहित
नागौर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
पीपल्दा : रामनारायण मीना के विरोध में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
भाजपा के बागी
बांसवाड़ा: धनसिंह रावत,पंचायत राज राज्य मंत्री
रतनगढ़: राजकुमार रिणवा, देवस्थान वि. राज्य मंत्री
दौसा: नंदलाल बंशीवाल
मांडल: उदयलाल भडाणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष
सहाड़ा: लादूलाल पितलिया
शाहपुरा: दो प्रधानों व 20 सरंपच के समर्थकों ने शाहपुरा बचाओ संघर्ष समिति बनाई
जहाजपुर: शिवजीराम मीणा
सीकर: डॉ. कमल सिखवाल
श्रीडूंगरगढ़:किसनाराम नाई समर्थकों ने दिए इस्तीफे
लूणकरनसर: प्रभुदयाल सारस्वत
मावली: कुलदीपसिंह चूंडावत
नाथद्वारा: संगीता चौहान, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष
सादुलशहर: डॉ. बृजमोहन सहारण
डूंगरपुर: विधायक देवेंद्र कटारा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो