
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जनसभा में कहा- पांच साल पहले मैंने एक पाप किया था...
जयपुर.
पांच साल पहले मैंने एक पाप किया था। मैंने भाजपा पार्टी से अलग होकर अलग पार्टी बनाई और यहां पूनिया के खिलाफ मैने प्रचार किया। यह मैंने पाप किया था। जिसे धोने के लिए मैं आज यहां आया हूं। यह बात राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आमेर विधानसभा के दिल्ली रोड़ स्थित मंदिर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बाेधित करते हुए कही।
इस अवसर पर किरोड़ी ने कहा कि ऐसी सेवा करने वाला नेता कहीं नहीं मिलेगा। जबकि पिलानिया जीतने के बाद जनता के बीच नहीं गया। किरोड़ी ने कांग्रेस पर निशाना साधा तथा कहा कि कांग्रेस में सीएम पद की खिचातान तो जग-जाहिर है। अगर कांग्रेस आपस में अंदरूनी रूप से लड़ेगी तो उनके हाथ से कहां इस प्रदेश का विकास होगा।
मुझसे गलती हुई, मैने मित्र को ही हरा दिया
डॉ किरोड़ी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने मेरे ही मित्र को हरा दिया। जबकि हमने राजनीति एक साथ शुरू की तथा आगे बढ़े। मेरी भूल की वजह से पूनिया को हार का सामना करना पड़ा।
Published on:
01 Dec 2018 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
