21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : चुनावी रंजिश में फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला, 8 जने घायल

Rajasthan Election 2023 : धौलपुर। जिले बाड़ी उपखण्ड में चुनाव उपरांत घटनाओं का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पंजीपुरा में चुनावी चर्चा के दौरान हुई बहस में दबंगों ने फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।    

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023

rajasthan election 2023 : धौलपुर। जिले बाड़ी उपखण्ड में चुनाव उपरांत घटनाओं का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पंजीपुरा में चुनावी चर्चा के दौरान हुई बहस में दबंगों ने फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में एक पक्ष की महिला और बच्चों समेत 8 जने घायल हुए हैं। इसमें गंभीर रूप से घायल दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें एक युवक की आंखों में गंभीर चोट पहुंची है।

यह भी पढ़ें : वोटिंग के बाद इस जिले में भाजपा का पलड़ा भारी, लेकिन HOT सीट बनी तिजारा पर टिकी है सबकी निगाहें

उधर, सूचना पर पुलिस बाड़ी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं, पुलिस पर देरी से पहुंचने के भी आरोप लग रहे हैं। रविवार को भी कंचनपुर थाना क्षेत्र के गुजरपुरा गांव में चुनाव को लेकर एक वृद्ध हमला कर दिया। जिसमें उसके गंभीर चोट पहुंची है। थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।