
जयपुर। एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बांस की पुलिया और भट्टा बस्ती में जनसभा करके अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। राजस्थान के लोगों के पास भाजपा-कांग्रेस के अलावा अब एआईएमआईएम का भी विकल्प है।
उन्होंने कहा कि जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से नफरत बढ़ गई है, हम लोगों को खुद की सियासी ताकत समझने की जरूरत है। ओवैसी ने भाजपा का एजेंट कहे जाने को लेकर कहा कि विरोधी हमें बीजेपी का एजेंट कहते हैं, हमारी पार्टी तो राजस्थान में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही है, इससे पहले भाजपा की सरकारी कैसे बनी? ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में हमारी पार्टी को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और हमारे कई प्रत्याशी चुनाव जीतकर इस बार विधानसभा पहुंचेंगे।
इससे पहले एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रेस कांफ्रेस कर तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले भी दो नामों का एलान कर चुके हैं। एआईएमआईएम पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से जमील खान, सीकर की फतेहपुर से जावेद अली खान और भरतपुर की कामां सीट से इमरान नवाब को उम्मीदवार बनाया है।
Updated on:
23 Oct 2023 08:24 am
Published on:
23 Oct 2023 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
