
Rajasthan Elections 2023
rajasthan election 2023 : राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर 2023 को एक चरण में मतदान हुआ था। वहीं, चुनाव आयोग ने करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कू नर की नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन होने के कारण इस सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया था। सभी को इस बात का इंतजार है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज कायम रहेगा या कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटेगी, इसका पता 3 दिसंबर को चलेगा जिस दिन मतों की गिनती की जाएगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना 3 दिसंबर को की जाएगी। गुप्ता ने कहा कि मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीईओ गुप्ता ने बताया कि ईवीएम मतों की गणना सुबह 8 बजे, जबकि डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मतों की गिनती के लिए मतगणना केंद्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस बार सबसे पहला रिजल्ट अजमेर दक्षिण सीट का आ सकता है, जबकि सबसे बाद में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट का आ सक ता है। अजमेर दक्षिण सीट के लिए वोटों की गिनती 14 राउंड में पूरी होगी। वहीं, शिव विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 41 राउंड में पूरी होगी।
गुप्ता ने कहा कि 199 सीटों के परिणाम बिना किसी त्रुटि या देरी के समय पर घोषित कर दिए जाएंगे। जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में सबसे कम पोलिंग स्टेशन किशनपोल सीट के लिए लिए बनाए गए हैं, जबकि सर्वाधिक पोलिंग स्टेशन झोटवाड़ा सीट के लिए बनाए गए हैं।
Published on:
30 Nov 2023 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
