
Amit Shah
Rajasthan Assembly Elections 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक और राजसमंद विधानसभा क्षेत्रों में और 18 नवंबर को बूंदी में प्रचार करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। बाद में अजमेर में एक बड़ा रोड शो आयोजित किया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
अमित शाह 16 नवंबर को टोंक जिले के देवली विधानसभा क्षेत्र और राजसमंद के कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
शाह 18 नवंबर को बूंदी की हिंडौली विधानसभा और अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा और नसीराबाद विधानसभा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अजमेर में रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।
-आईएएनएस
Published on:
13 Nov 2023 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
