
Rajasthan Election 2023: भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने साफ किया है कि बागियों के लिए भाजपा में अब कोई जगह नहीं हैं। पिछले एक महीने से प्रदेश में भाजपा की चुनावी कमान संभाल रहे जोशी ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में डटे बागी प्रत्याशियों को पार्टी ने छह साल के लिए बाहर निकाला है। इससे पहले उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में जोशी ने स्वीकार किया कि इस बार अनेक वरिष्ठ नेता पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने तय किया है कि अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जोशी ने कहा कि उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजस्थान के राजनीतिक हालात से अवगत कराया है। दोनों नेताओं ने कहा कि बगावत करने वाले नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।
Published on:
22 Nov 2023 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
