VIDEO : राजस्थान चुनाव में BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, ‘मैंने कलक्टर और एसपी से लेकर मुख्यमंत्री को भी पीटा है’
Rajasthan BJP Candidate Viral Video : चुनाव प्रचार के दौरान वैर विधासनभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली भी शब्दों की मर्यादाएं भूल गए। कोली के बिगड़े बोल का वीडियो भी वायरल हो रहा है। उन्होंने एक सभा में कहा, 'जब नई-नई लुगाई आती है, तो वो सभी की सुनती है। जब छह महीना या साल भर हो जाते हैं तो वो सास, ससुर, जेठ, देवर को भी सबक सीखा देती है। कहने का मतलब ये है कि बहादुर सिंह कोली को हलके में मत मानना। मैंने कलक्टर को भी पीटा है, एसपी और थानेदार को भी पीटा है, और मुख्यमंत्री को भी पीटा है।'