Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भाजपा (BJP) बची हुई 76 सीटों पर मंथन करने के लिए आज बैठक करने जा रही है। यह बैठक दिल्ली में होगी। कोर कमेटी की इस बैठक में भाजपा पैनल तैयार करेगी। इसके बाद दिल्ली में कोर ग्रुप के चुनिंदा लोगों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के साथ बैठक होगी। इसी बैठक में हर सीट पर एक-एक नाम फाइनल होंगे। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से मुहर लगवाई जाएगी।