Rajasthan election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट पर आज मुहर लग गई। माना जा रहा है कि अब किसी भी वक्त सूची जारी हो सकती है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम करीब 7:45 बजे खत्म हुई। इसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बीजेपी राजस्थान में 124 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। बाकी 76 विधानसभा सीटों पर CEC की बैठक में मुहर लग गई। अब सिर्फ घोषणा होना बाकी है।