6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Chunav 2023: इस संभाग में बसपा-निर्दलीय का सूपड़ा साफ, कई मंत्रियों को भी लगा झटका

Rajasthan Chunav 2023: राज्य की सत्ता की चाबी जयपुर संभाग से ही निकलती है। दरअसल प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से एक चौथाई यानी 50 सीटों को अपने आप में समेटे अकेले जयपुर संभाग में मौजूदा चुनाव में भाजपा ने 26 सीटें जीतकर बाजी मारी और कांग्रेस को 24 सीटें ही मिल पाई।

2 min read
Google source verification
rajendra_gudha.jpg

संजय कौशिक। राज्य की सत्ता की चाबी जयपुर संभाग से ही निकलती है। दरअसल प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों (Rajasthan Chunav 2023) में से एक चौथाई यानी 50 सीटों को अपने आप में समेटे अकेले जयपुर संभाग में मौजूदा चुनाव में भाजपा ने 26 सीटें जीतकर बाजी मारी और कांग्रेस को 24 सीटें ही मिल पाई। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 30 और भाजपा को मात्र 10 सीटें मिली थी। यानी संभाग में कोई भी अन्य दल या निर्दलीय नहीं जीत पाया, जबकि पिछले चुनाव में सात निर्दलीय और तीन बसपा के उम्मीदवार जीते थे।

जयपुर संभाग से भारतीय जनता पार्टी की ओर से चार सांसदों को प्रत्याशी बनाया गया था, जिनमें से तीन दिया कुमारी (विद्याधर नगर), राज्यवर्धन सिंह (झोटवाड़ा) और महंत बालकनाथ (तिजारा) ने जीत दर्ज की, जबकि नरेंद्रसिंह खींचड़ (मंडावा) रीटा चौधरी से शिकस्त खा बैठे। बड़े नतीजे ये भी रहे कि जहां नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर से तो उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया आमेर से चुनाव हार गए। लाल डायरी से सूबे में सियासी तूफान खड़ा करने वाले पूर्व मंत्री और शिवसेना-शिंदे के प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा तीसरे नंबर पर रहे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकार बदलते ही बदलाव की बयार, 300 से ज्यादा कार्मिक एपीओ, मिलेगी नई जिम्मेदारी

मंत्री रहे प्रत्याशियों की राह भी आसान नहीं रही। दौसा जिले में परसादीलाल मीणा, ममता भूपेश को जनता ने नकार दिया, जबकि मुरारीलाल मीणा ने जीत दर्ज की। अलवर में टीकाराम जूली जीते तो शकुंतला रावत शिकस्त खा बैठीं। परिवहन मंत्री चुनाव नहीं जीतते हैं, का मिथक तोड़ते हुए बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की। नाथी का बाड़ा तो कभी ईडी कार्रवाई से चर्चा में रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ से जीत दर्ज की। हालांकि विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दीपेंद्र शेखावत को जनता ने नकार दिया। गहलोत मंत्रिमंडल में बयानों के लिए चर्चित रहे मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी हार गए। ईडी की कार्रवाई से चर्चा में आए मंत्री राजेंद्र यादव भी जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली क्षेत्र से शिकस्त खा बैठे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: वोटों का ध्रुवीकरण और जातिगत समीकरण ने भाजपा की जीत की आसान, बिखरी कांग्रेस हारी