
लोकतंत्र का उत्सव, चारपाई पर मतदान केंद्र पर पहुंची बुजुर्ग, ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हील पर बैठकर डाला वोट
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने का उत्साह देखने को मिला हैं। कई लोग चलने की स्थिति में नहीं हैं, उसके बाद भी वोट देने के प्रति उनका उत्साह देखने लायक था। यही नहीं आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ व्हील चेयर पर भी एक शख्स वोट देने पहुंचा। गोनेर में 107 साल की प्रभाती देवी ने मतदान किया। प्रभाती देवी के पड़पौत्र ने गोद में ले जाकर एसटीसी डाइट मतदान केंद्र पर मतदान करवाया। वहीं दूसरी ओर गोनेर रोड गोविंदपुरा उर्फ रोपाड़ा में 90 वर्षीय बुजुर्ग भोली देवी को पौत्र चारपाई पर बैठाकर मतदान केंद्र पर लाए और मतदान करवाया गया। भोली देवी 1 किलोमीटर दूर से चारपाई पर बैठाकर लाया गया। इंदिरा गांधी नगर कुंदनपुरा मतदान केंद्र बूथ संख्या 220 पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर करने मतदान पहुंचा, वहीं विकलांग ने अपनी ट्राई साइकिल पर ही बैठकर मतदान करने पहुंचा। दोनों ने लाइन में लगकर की वोटिंग की गई।
फेरे के बाद पत्नी सहित मतदान केंद्र पर पहुंचे जितेंद्र
हवामहल विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले जितेन्द्र सैनी की आमेर विधानसभा क्षेत्र निवासी अंजू सैनी से शादी हुई। शादी के फेरे लेने के बाद जितेन्द्र दुल्हन अंजू को वोट दिलाने मतदान केन्द्र पहुंचे। मतदान करने के बाद अंजू ने कहा कि शादी का उत्सव था, लेकिन लोकतंत्र के उत्सव में भी भाग लिया। पता नहीं उसके एक वोट से किसकी किस्मत चमक जाए। मतदान सभी को करना चाहिए। जितेन्द्र ने कहा कि अब वे हवामहल क्षेत्र में जाकर मतदान करेंगे।
Published on:
25 Nov 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
