
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
Rajasthan Election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा की हर कोशिश है कि किसी तरह राजस्थान में कमल खिला दे। इसी के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 16 जुलाई को जयपुर पहुंचे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड ने भी स्वागत किया। चुनाव सह प्रभारी नितिन पटेल भी जयपुर पहुंचे है। इसके बाद जेपी नड्डा की कार के साथ वसुंधरा राजे और सीपी जोशी कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए।
इसके बाद जेपी नड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की बिलवा की चंदन वाटिका में लॉन्चिंग की।नहीं सहेगा राजस्थान अभियान प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में शुरू होगा। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। 1 अगस्त को जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ 'नहीं सहेगा राजस्थान' का समापन होगा।
करीब 12.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जेपी नड्डा
भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। करीब 1 बजे बिलवा स्थित चंदन वाटिका में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत की। और इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन होगा। जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रदेश के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics : इस विधायक ने दी बिजली चोरी की सलाह, दिव्या मदेरणा ने कहा - मजाक भी नहीं समझती है भाजपा
राजस्थान दौरे पर आएंगे पीएम मोदी और अमित शाह
भाजपा के लिए इस वक्त राजस्थान चुनाव नाक का सवाल है। इसी वजह से राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे के कार्यक्रम लगातार बन रहे हैं। पीएम मोदी पिछले 9 माह में 7 बार राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं। आगामी 28 जुलाई को पीएम मोदी फिर से राजस्थान आ रहे हैं। वे नागौर जिले के खरनाल में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। इससे पहले 22 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। शाह श्रीगंगानगर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : नागौर के खरनाल में 28 जुलाई को गरजेंगे PM Modi, अब इस समाज पर है टारगेट
Updated on:
16 Jul 2023 01:59 pm
Published on:
16 Jul 2023 10:15 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
