जोधपुरPublished: Jul 15, 2023 11:42:26 am
Sanjay Kumar Srivastava
Rajasthan Assembly Election 2023 : एक विधायक अगर अपनी जनता को बिजली चोरी की सलाह दे तो आप क्या कहेंगे। ऐसा एक वीडियो कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का वायरल हो रहा है। जिसमें वह लोगों को बिजली चोरी की सलाह देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा, यह तो एक मजाक था।
सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा लोगों को बिजली चोरी करने की सलाह देती नजर आ रही हैं। और उसके तरीके भी बता रही हैं। दिव्या मदेरणा अक्सर जोधपुर जिले के ओसियां में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती रही हैं। दिव्या के फॉलोअर्स उनके दौरे और उनके भाषण के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। दिव्या मदेरणा ने ऐसे कई वीडियो को री-ट्वीट भी किया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दिव्या मदेरणा कथिततौर पर लोगों को बिजली चोरी करने का सुझाव देती देखी जा सकती हैं। वह लोगों को कार्य सौंपते हुए कहती है कि वे बिजली पाने के लिए तार पर केबल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की लाइन ट्रिप हो सकती है, जिस पर उनके पास बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा, यह तो एक मजाक था।