
Rajasthan Election 2023: भाजपा-कांग्रेस की बागियों पर नजर, 33 ने भरा पर्चा
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने का काम पूरा हो गया है। दोनों पार्टियों के 33 नेताओं ने बागी होकर ताल ठोकी है। दोनों पार्टी पहले इन नेताओं को मनाने का प्रयास करेगी। अगर नहीं माने तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इनमें वसुंधरा खेमे के नेता भी शामिल हैं। दोनों पार्टियों के जिन नेताओं ने बागी होकर नामांकन दाखिल किया है, उनकी रैलियों में उमड़ी भीड़ पार्टी नेताओं की नींद उड़ी हुई है।
भाजपा की बात की जाए तो वसुंधरा खेमे के कैलाश मेघवाल, राजपाल सिंह शेखावत और युनूस खान ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। चंद्रभान सिंह आक्या ने चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए रविंद्र सिंह भाटी को भी जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बाड़मेर की शिव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके अलावा मदन राठौड़ और राजेंद्र भादू जैसे नेता भी भाजपा प्रत्याशियों की जीत में रोड़ा अटका सकते हैं। पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया ने भी खण्डेला से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। भाजपा ने सभी जिलाध्यक्षों से बागी होकर चुनाव लड़ रहे नेताओं की सूची मांगी है।
जौहरी लाल दिखाएंगे जौहर, खिलाड़ी करेंगे खेल
कांग्रेस की बात की जाए तो अलवर की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से मौजूदा विधायक जौहरी लाल ने ताल ठोक रखी है। खिलाड़ी लाल बैरवा का भी टिकट कटा और उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकी है। बैरवा को पायलट खेमे का माना जाता है। इसके अलावा नोखा से कन्हैया लाल झंवर मैदान, लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल, छबड़ा से नरेश मीणा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, सवाई माधोपुर से अजीज आजाद और नागौर से हबीबुर्रहमान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
Published on:
07 Nov 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
