
BJP ने पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश, पूर्व विधायक डोमनलाल के साथ नए नवेले रिकेश, गजेंद्र व ललित पर लगाया दांव
जयपुर. Rajasthan Politics: टिकट वितरण के बाद भाजपा- में मचा बवाल कम नहीं हो रहा। 15 सीट पर दूसरे दावेदार और उनके करीब समर्थकों का विरोध जारी है, जबकि पार्टी ने डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय मंत्री? कैलाश चौधरी के नेतृत्व में टीम बनाई, लेकिन फील्ड में अभी तक उनकी सक्रियता नजर नहीं आई। इस बीच कुछ विधानसभा सीट पर दावेदारों ने बागी होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर जनता के बीच निकल गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दावेदार समर्थकों का पहुंचना लगातार जारी है।
कोटपूतली से दावेदार मुकेश गोयल के समर्थक प्रदेश कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इनमें पार्षद, संगठन के स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल थे। टिकट नहीं बदलने पर कई ने इस्तीफा देने तक की चेतावनी दे दी। गेट के बाहर बैठ करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। बाद में पार्टी पदाधिकारियों ने उनके प्रतिनिधि मण्डल से बात की। उधर, मसूदा विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे लोग एक 'दावेदार को टिकट देने का समर्थन करते रहे। जबकि अभी तक यहां टिकट घोषित नहीं हुआ।
Published on:
15 Oct 2023 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
