
Rajasthan Assembly Election 2023 : मतदान प्रतिशत बढ़ाने और सोच-समझकर मतदान करने का संकल्प दिलाने के लिए जयपुर से रवाना हुई पत्रिका की जनादेश यात्रा तीन दिन में 1040 किमी का सफर तय कर 25 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। इस दौरान पत्रिका प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर आमजन से सड़क, पानी व स्वास्थ्य, महिला, रोजगार से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना।
तारानगर
गढ़ चौक में लोगों ने गत पांच सालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से करवाए गए विकास कार्यों व बाकी रहे विकास कार्यों के बारे में बात की। लोगों ने नहर कार्य को बजट देकर आगे बढ़ाने, बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं को दूर करने की मांग उठाई। इस मौके पर पुष्करदत्त इंदौरिया, वासुदेव शर्मा सहित अनेक लोगों ने चर्चा में भाग लिया।
उदयपुरवाटी
उपखंड तोड़ने का लोगों ने विरोध किया। अमित अली कच्छावा ने कहा कि बीते पांच साल में नपा क्षेत्र में काफी काम हुए हैं। वहीं पार्षद घनश्याम स्वामी ने इसे झूठी वाही-वाही लूटना बताया। लोगों ने कहा कि चिकित्सा सेवा के मामले आज भी अस्पताल 30 बैड का ही है। एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने जागो जनमत अभियान को सराहा।
पाली
सूरजपोल चौराहे पर लाइव-शो हुआ। रामसिंह ने कहा कि यहां विश्वविद्यालय खुलना चाहिए। भूपेन्द्रसिंह खेड़ा बोले- दिल्ली व अन्य जगहों के लिए ट्रेनों की जरूरत है। दर्शन तलवार व भंवर चौधरी ने पेयजल की समस्या बताई। इस दौरान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत लोगों ने मतदान की शपथ भी ली।
उदयपुर
हिरण मगरी में लोगों ने कहा कि सरकार कोई बने, लेकिन महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे। पत्रिका प्रतिनिधि शैलेन्द्र शर्मा ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान का महत्व समझाया। इसके बाद युवाओं ने मतदान की शपथ ली।
राजसमंद
लाइव-शो में सामाजिक कार्यकर्ता, ऑटो चालक, व्यापारियों और मार्बल व्यवसाइयों ने एक स्वर में कहा कि राजसमंद को जिले बने 30 वर्ष से अधिक हो गया है, लेकिन यह अभी भी विकास से काफी दूर है।
यहां से भी निकली यात्रा :- दूदू, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सीकर, धोद, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, खेतड़ी, झुंझुनूं , मंडावा, बिसाऊ, चूरू, तारानगर
Published on:
18 Nov 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
