
जयपुर । Rajasthan Assembly Election 2023 : झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध के सुर बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। कालवाड़ रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में पूर्व मंत्री के समर्थक जुटे। यहां घंटे भर तक बैठक चली। बैठक में 350 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा। पूर्व मंत्री के समर्थक प्रदेश कार्यालय पर धरना शुरू करेंगे। बैठक में समर्थकों ने राज्यवर्धन सिंह गो बैक के नारे भी लगाए। बैठक के बाद कालवाड़ रोड स्थित मार्बल मंडी से हाथोज चौराहे तक मौन जुलूस निकाला गया। इस दौरान समर्थकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध भी दर्ज कराया। उधर, विद्याधर नगर में टिकट कटने से नाराज विधायक नरपत सिंह राजवी गुरुवार को चुप्पी साधे रहे।
यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यालय में दावेदार-नाराज नेताओं का लगा तांता
जो जनता कहेगी वो करूंगा।
इधर, भाजपा से टिकट मांग रहे आशु सिंह सुरपुरा भी गुरुवार को सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के विरोध में उतर आए। चौदह अक्टूबर को खातीपुरा स्थित एक विवाह स्थल में उनके समर्थक सभा करने की योजना बना रहे हैं। सभा में आगामी रणनीति पर विचार होगा। माना जा रहा है कि आशु सिंह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी द्वार खुले हैं। जो जनता कहेगी वो करूंगा।
माफी मांगे राजवी
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने वीडियो जारी कर नरपतसिंह राजवी के कथित बयान की निंदा की है। दाधीच ने वीडियो में कहा कि राजवी ने सोची समझी रणनीति के साथ राजनीतिक बयान दिया है। राजवी बयान देकर पलट गए। अगर पूर्व राजपरिवार के खिलाफ बयान दिया है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
बैठकों और समर्थन जुटाने में रहे दीया-राठौड़
भाजपा से टिकट मिलने के बाद दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी में जुट गए हैं। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पार्टी बैठकों में भाग लिया। इसके अलावा अलग-अलग समाज के लोगों से मिले। वकीलों ने भी उनसे मुलाकात की। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, पार्षद और वार्ड अध्यक्षों की बैठक ली। इसमें चुनावी तैयारियों की रूपरेखा तय की।
Published on:
13 Oct 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
