जयपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद राज्यवर्धन सिंह के सामने उन्हीं के खिलाफ काले झंडे दिखाए जा रहे है।साथ ही प्रदर्शनकारी उनके सामने ‘गो बैक-गो बैक राज्यवर्धन’ के नारे लगा रहे है।
वीडियो का दिलचस्प पहलू ये है कि काले झंडे थामे विरोध होता जब वहां से गुज़र रहे सांसद राज्यवर्धन सिंह देखते हैं, तब वे काफिले को ना सिर्फ खुद-ब-ख़ुद रुकवाते हैं, बल्कि काले झंडे थामे प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी करते हैं। इस दौरान वे उन प्रदर्शनकारियों का मिठाई भी खिलाने का प्रयास करते हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन को इस बार पार्टी आलाकमान ने जयपुर की झोटवाड़ा सीट से विधायक प्रत्याशी के तौर पर उतारकर हर किसी को चौंका कर रख डाला है। राज्यवर्धन को टिकट मिलने से स्थानीय नेता व पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का टिकट कट गया है और वे नाराज़ भरे बैठे हैं।