14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Exit Poll 2018- राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार

राजस्थान में मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp congress

mp election result 2018

जयपुर। राजस्थान में मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।

इंडिया टुडे/एएमआइ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 130 सीट के साथ बहुमत मिलता बताया गया। भाजपा को 63 सीटें और 6 सीटें अन्य के खातों में जाती हुई बताई गई है।

टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 105 सीटें मिलनी की संभावना जताई गई है। भाजपा को 85 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

न्यूज 24 पेस मीडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है, जिसमें वह 115 सीटों पर बाजी मार रही हैं। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी 75 सीटों पर सिमट सकती है।

वैसे, असली तस्वीर 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना में ही सामने आएगी। राजस्थान के बारे में कहा जाता है कि यहां की जनता हर 5 साल में सरकार बदल देती है। 1990 और 1993 में भाजपा ने जरूर 2 चुनाव लगातार जीते थे।

2018 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। 2013 में भाजपा ने 163 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को केवल 21 सीटें मिली थीं। अन्य को 13 जबकि बसपा को 3 सीटें मिली थीं।

एग्जिट पोल-----भाजपा-----कांग्रेस---अन्य
टुडे चाणक्य-----68-----123---8
टाइम्स नाऊ-----85----105---9
न्यूज नेशन-----91-----101---7
सी वोटर-------60----137---2
न्यूज एक्स-----80-----112---7
इंडिया टीवी-----85----105---9
रिपब्लिक टीवी----93---91---15
एबीपी सीएसडीएस--83---101---15
इंडिया टुडे/एएमआइ--63--130---6
न्यूज 24 पेस मीडिया-75-115---9
सभी पोल का औसत-78-112---9